स्कूलों को मर्ज व बंद करने से पहले होगी समीक्षा, सरकार ने शिक्षा विभाग से मांगी सूची

Wednesday, Jun 13, 2018 - 10:30 AM (IST)

शिमला: प्रदेश सरकार राज्य के दूरदराज व नदी-नालों के साथ लगते स्कूलों को बंद व मर्ज नहीं करेगी। इसको लेकर सरकार एक बार फिर समीक्षा करने जा रही है। सरकार ने शिक्षा विभाग से ऐसे स्कूलों की सूची मांगी है जो दूरदराज हैं या फिर नदी-नालों के साथ लगते हैं और जिनके बंद होने से छात्रों को दिक्कतें आ सकती हैं। इन सभी पहलुओं को देखते हुए सरकार ने मामले पर दोबारा रिव्यू करने का फैसला लिया है। सूत्रों की मानें तो उक्त स्कूलों में यदि छात्रों की संख्या 8 से कम भी होगी तो भी इन स्कूलों को बंद नहीं किया जाएगा। हालांकि पहले सरकार ने 10 से कम छात्रों वाले स्कूलों को बंद करने का मन बनाया था। इस दौरान सरकार ने शिक्षा विभाग को बीते वर्षों में अपग्रेड हुए स्कूलों की रिपोर्ट भी नए सिरे से देने को कहा है।  


सरकार से यह की थी मांग
जिला उपनिदेशकों ने स्कूलों की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए ही उन्हें बंद करने की मांग सरकार से की थी। कई जिलों में छात्र नदी-नाले पार कर स्कूल आते हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा के मद्देनजर घर के समीप स्कू ल होना जरूरी है। यदि सरकार इन स्कूलों को बंद करती है तो छात्रों को स्कूल पहुंचने के लिए मशक्कत करनी पड़ेगी।

Ekta