ऊना में गिरते भू-जल स्तर पर मंथन, देहरादून से आए वैज्ञानिकों ने सांझा की जानकारी

Wednesday, Aug 28, 2019 - 05:13 PM (IST)

ऊना (अमित): ऊना जिला देश के उन जिलों में शुमार है, जहां पर भू-जल स्तर लगातार गिर रहा है। ऊना जिला में एक दशक में भू-जल स्तर लगभग 2 मीटर नीचे जा रहा है जोकि बेहद गंभीर स्थिति है। ऊना जिला को इस समस्या से बाहर निकालने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार साथ-साथ जिला प्रशासन और विभिन्न संस्थाएं प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में बुधवार को एडीसी ऊना अरिंदम चौधरी की अध्यक्षता में जलशक्ति अभियान को लेकर समीक्षा बैठक हुई, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भी शिरकत की। बैठक में भारतीय रिमोट सैंसिंग सैटेलाइट सैंटर देहरादून के वैज्ञानिक भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। वैज्ञानिकों ने बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों को ऊना ब्लॉक में जल स्तर को लेकर तैयार किए गए विभिन्न प्रकार के नक्शों के माध्यम से जानकारियां सांझा की।

सुझावों के अनुसार प्रशासन और विभाग तैयार करेंगे रूपरेखा

एडीसी ऊना ने बताया कि वैज्ञानिकों द्वारा नक्शों के माध्यम से सुझाए गए सुझावों के अनुसार ही आने वाले दिनों में प्रशासन और विभाग अपनी रूपरेखा तैयार करेंगे। उन्होंने बताया कि जलशक्ति अभियान के तहत देशभर में 255 ब्लॉक चिन्हित किए गए थे, जिसमें से ऊना ब्लॉक भी एक है। एडीसी ऊना ने बताया कि ऊना में जमीन में मौजूद पानी से 148 प्रतिशत अधिक पानी का प्रयोग हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस बरसात के मौसम में जिला के विभिन्न विभागों ने भू-जल स्तर में सुधार के लिए बेहतर कार्य किया है।

Vijay