ऑनलाइन गाड़ी खरीदने के चक्कर में लुट गया राजस्व विभाग का कर्मी, जानिए कितने की लगी चपत

Thursday, Jan 23, 2020 - 03:55 PM (IST)

चम्बा: हिमाचल प्रदेश के जिला चम्बा में राजस्व विभाग के एक कर्मी को शातिरों ने 46,000 रुपए का चूना लगा दिया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवा दी है, जिस पर पुलिस जांच में जुट गई है। यह ठगी ऑनलाइन गाड़ी खरीदने के नाम पर हुई है। शिकायतकर्ता के मुताबिक उसने 16 जनवरी को एक वैबसाइट पर गाड़ी खरीदने के लिए ऑनलाइन बुकिंग करवाई थी, जिस पर शातिरों ने उसे जल्द गाड़ी की डिलीवरी चम्बा में करने की बात कही।

फौजी की आईडी दिखाकर झांसे में लिया कर्मी

शिकायकर्ता के अनुसार 16 जनवरी को कंपनी की ओर से रंजीत नामक व्यक्ति का उसे फोन आया और उसे 46,000 रुपए डिलीवरी चार्ज देने के लिए कहा गया, जिस पर उसने उक्त व्यक्ति (रंजीत) द्वारा बताए गए बैंक खाते में 46,000 रुपए जमा करवा दिए लेकिन आज दिन तक उसे गाड़ी नहीं मिली है। शिकायतकर्ता का कहना है कि उसे विश्वास में लेने के लिए जालसाज ने फौजी की आईडी भी ऑनलाइन दिखाई ताकि उसे विश्वास हो जाए। इसी चक्कर में वह पैसे गंवा बैठा। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

Vijay