बदला मिजाज, Cool-Cool हुआ मौसम, लाहौल में शुरू हुई बर्फबारी(Video)

Friday, Nov 22, 2019 - 01:17 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : जिला लाहौल में शुक्रवार को बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। बर्फबारी होने से जहां मौसम कूल-कूल हो गया है। चारों तरफ पहाड़ियां बर्फ से ढकी हुई दिखाई दे रहीं है। मौसम विभाग ने भी येलो अलर्ट जारी किया हुआ है। बर्फबारी होने से मौसम में भी गिरावट दर्ज की गई है।

मौसम विभाग ने यैलो अलर्ट जारी कर चेतावनी दी है कि प्रदेशभर में 22 व 23 नवंबर को मौसम खराब रहेगा तथा प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में बारिश होगी। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश के 8 जिलों शिमला, सोलन, किन्नौर, लाहौल-स्पीति, चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी आदि में भारी बारिश और बर्फबारी होगी। विभाग ने पहले ही इन क्षेत्रों में यैलो अलर्ट जारी कर दिया है।

Edited By

Simpy Khanna