धुंध के कारण आसमान में चक्कर काटकर लौटा विमान

Thursday, Jan 03, 2019 - 11:22 AM (IST)

गग्गल (अनजान): एयर इंडिया का प्रात:कालीन नियमित विमान दिल्ली से गग्गल तो आया लेकिन गग्गल इलाके में छाई धुंध के कारण बिना लैंडिंग किए ही वापस दिल्ली लौट गया। इस कारण उस विमान में सवार यात्री गग्गल नहीं पहुंच सके। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने 12 दिसम्बर को भी एयर इंडिया का प्रात:कालीन विमान भी दिल्ली से तो आया था लेकिन धुंध के कारण गग्गल एयरपोर्ट पर लैंडिंग नहीं कर पाया था। चूंकि खराब मौसम में भी विमानों की लैंडिंग सुनिश्चित करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एयरपोर्ट पर डी.वी.ओ.आर. सिस्टम तो स्थापित कर दिया हुआ है लेकिन उसके साथ अभी कुछ और उपकरण स्थापित होने बाकी हैं, जिन्हें स्थापित करने के लिए भूमि उपलब्ध करवाने के लिए सरकार की एयरपोर्ट अथॉरिटी ने लिखा भी हुआ है। एयरपोर्ट के निदेशक किशोर शर्मा ने बताया कि भूमि उपलब्ध होते ही ये उपकरण स्थापित कर दिए जाएंगे।
 

Ekta