घर लौट रहे मां-बेटे के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, एक की मौत

Tuesday, Aug 29, 2017 - 09:56 AM (IST)

टिक्कर डिडवीं: हमीरपुर जिले की मोरसू पंचायत की कुणाह खड्ड में एक मां-बेटे के साथ दर्दनाक हादसा हुआ। दरअसल एक 30 वर्षीय महिला और उसका करीब 8 वर्षीय बेटा पानी के तेज बहाव में सोमवार सुबह बह गए। हादसा सोमवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मोरसू सुल्तानी के तहत गांव कशीरी की कुसुम कुमारी (33) पत्नी सुभाष चंद निवासी कसीरी अपने बेटे दिव्यांश (10) और बेटी शालू (14) के साथ मायके से घर लौट रही थी। महिला के मायके भोरंज के चंदरुही में हैं। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों दोनों दंपति के बीच किसी बात पर बहस हो गई थी। इसके बाद महिला अपने बच्चों को लेकर मायके चली गई थी। सोमवार को आपस में सुलह होने के बाद वह बेटा-बेटी के साथ ससुराल  वापस जा रही थी।


खड्ड को पार करते समय पानी के तेज बहाव में बह गए सभी
कुणाह खड्ड से होकर शार्टकट रास्ते से महिला बच्चों को लेकर निकली। हालांकि, खड्ड पर पुल भी है, लेकिन जल्दी घर पहुंचने के चक्कर में तीनों शॉर्टकट रास्ते से ही निकल पड़े। कुणाह खड्ड को पार करते समय तीनों पानी के तेज बहाव में बह गए। महिला की बेटी शालू ने पेड़ की जड़ों को पकड़ लिया और मां और भाई को बचाने के लिए शोर मचाया। लड़की का शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा मां-बेटा तेज बहाव में बह रहे थे। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मां-बेटे की तलाश शुरू की। स्थानीय लोगों की मदद से सुबह करीब 11 बजे महिला के शव को पानी से निकाला, जबकि बच्चे का शाम तक पता नहीं चला है। पुलिस अधीक्षक रमन कुमार ने कहा कि पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बच्चे की तलाश जारी है।