Kangra: स्मोकिंग की लत ने करवा दिया बड़ा कांड, स्टोर रूम में आग लगने से रिटायर्ड पुलिस कर्मी झुलसा, PGI रैफर

punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2024 - 04:14 PM (IST)

देहरा (राजीव शर्मा): स्मोकिंग की आदत एक व्यक्ति को उस समय महंगा पड़ गई जब स्मोकिंग के दौरान कमरे में आग लगने से वह बुरी तरह से झुलस गया। पुलिस चौकी रानीताल के तहत गांव त्रिपल में बुधवार को एक 65 वर्षीय व्यक्ति स्मोकिंग के दौरान कमरे में आग लगने से झुलस गया। गंभीर हालत में उसे डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद ज्यादा नाजुक हालत देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया जहां वह उपचाराधीन है। 

सूचना मिलने पर रानीताल पुलिस वीरवार को पीड़ित व्यक्ति के घर पहुंच पहुंची और घटनास्थल से मामले संबंधी मुआयना कर परिजनों के बयान कलमबद्ध किए। बताया जा रहा है कि व्यक्ति 80 प्रतिशत से ज्यादा झुलस चुका है। बताया जा रहा है कि घटना के समय उक्त वक्त व्यक्ति के अलावा घर पर और कोई भी नहीं था। पीड़ित की पहचान मदन लाल (65) पुत्र जय चंद निवासी त्रिपल के रूप में हुई है जोकि वर्ष 2018 में पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुआ है। 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मदन लाल के घर में ट्रैक्टर रखा हुआ है। खेतों में बिजाई करने के पश्चात उसने बचा हुआ पैट्रोल स्टोर रूम में रखा हुआ था। मदन लाल को स्मोकिंग की आदत थी और बुधवार को वह उसी स्टोर में स्मोकिंग कर रहा था कि माचिस की जलती हुई तीली नीचे गिरने से अचानक पैट्रोल में आग लग गई, जिससे मदन लाल बुरी तरह से झुलस गया।

त्रिपल पंचायत के प्रधान गुरबचन सिंह ने बताया कि घटना के दौरान जब उनका बेटा वहां से गुजरा तो उसने मदन लाल के घर से धुआं निकलते देखा। इस पर उसने मदन लाल के घरवालों को बताया जोकि उस समय पशुशाला में थे। सूचना मिलते ही घरवाले तुरंत मौके पर पहुंचे और पड़ोसियों की मदद से मदन लाल के ऊपर कम्बल डालकर आग को बुझाया। इसके बाद उसे एम्बुलैंस के माध्यम से टांडा अस्प्ताल ले गए, जहां से उसे पीजीआई में रैफर कर दिया है।

डीएसपी देहरा अनिल कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़ित व्यक्ति का पीजीआई में उपचार चल रहा है और पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News