Bilaspur: सेवानिवृत्त पटवारी और कानूनगो को दोबारा मिलेगी नियुक्ति, प्रशासन ने मांगे आवेदन
punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 03:14 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): राजस्व विभाग बिलासपुर में रिक्त पड़े पटवारी और कानूनगो के पदों को भरने के लिए सेवानिवृत्त कर्मचारियों को एक और अवसर प्रदान किया गया है। उपायुक्त कार्यालय बिलासपुर द्वारा इन पदों पर अनुबंध आधार पर दोबारा नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि इच्छुक और पात्र सेवानिवृत्त कर्मचारी अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में आवश्यक प्रमाण पत्रों और दस्तावेजों सहित 23 जुलाई तक उपायुक्त कार्यालय बिलासपुर में जमा करवा सकते हैं। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त अथवा अपूर्ण आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
3 कानूनगो और 11 पटवारी के पद रिक्त
जानकारी के अनुसार वर्तमान में जिला बिलासपुर में 3 कानूनगो और 11 पटवारी के पद रिक्त हैं। ये पद आवश्यकता अनुसार कम या ज्यादा भी हो सकते हैं। इन पदों पर उन्हीं सेवानिवृत्त कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी, जिन्होंने हिमाचल प्रदेश राजस्व विभाग के किसी भी विंग में न्यूनतम 5 वर्ष की सेवा की हो और जिन पर कोई विभागीय या अनुशासनात्मक कार्रवाई लंबित न हो। इसके लिए संबंधित अभ्यर्थी की आयु 31 अक्तूबर, 2025 को 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। दोबारा नियुक्ति पर कानूनगो को 30,000 रुपए तथा पटवारी को 25,000 रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को जिला बिलासपुर के उन सर्कलों में तैनात किया जाएगा, जहां वर्तमान में पद रिक्त हैं। इससे विभागीय कार्यों में आ रही बाधाएं दूर होंगी और राजस्व कार्यों में गति आएगी।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक