रिटायर्ड वन अधिकारी को मिला लाइफ टाइम अचीवमैंट अवार्ड

punjabkesari.in Friday, Oct 09, 2020 - 07:30 PM (IST)

पालमपुर (प्रवीण): वन विभाग के वन्य प्राणी विंग में अपने पूरे कार्यकाल के दौरान सराहनीय सेवाएं देने के लिए रिटायर्ड वन अधिकारी भूपेंद्र पाल शर्मा को वन विभाग की तरफ से वन्य प्राणी सप्ताह के समापन अवसर पर धौलाधार प्रकृति उद्यान एवं चिडिय़ाघर गोपालपुर में लाइफ टाइम अचीवमैंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। वन्य प्राणी सप्ताह के समापन अवसर पर चिडिय़ाघर गोपालपुर में भूपेंद्र पाल शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर चिडिय़ाघर में वर्तमान में सेवाएं दे रहे कई चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को अनुशासित एवं बढिय़ा सेवाएं देने के लिए मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया।

चिडिय़ाघर प्रभारी रेंजर भरत कोहली ने बताया कि इस बार कोरोना काल में सिर्फ सम्मान समारोह ही चिडिय़ाघर परिसर में मनाया। सभी प्रतियोगिताएं (पेंटिंग, स्लोगन राइटिंग, निबंध लेखन आदि) ऑनलाइन ही करवाई गईं। इस दौरान चिडिय़ाघर गोपालपुर के कर्मचारियों सरवन कुमार, पुन्नू राम, तारो देवी, जगदीश चन्द, निरंजन सिंह, सुरेश कुमार, गुरदीप वालिया, बंटू सिंह, विजय कुमार, अमन कुमार व राजेश कुमार आदि को भी सम्मानित किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News