रिटायर्ड फौजी ने नशे में दाग दी गेस्ट हाउस संचालक पर गोली

punjabkesari.in Tuesday, Nov 17, 2020 - 07:11 PM (IST)

पपरोला (गौरव) : उपमंडल बैजनाथ के तहत बीड़ पंचायत के समीप कोटली (गुनेहड़ ) में एक रिटायर्ड फौजी ने नशे में धुत होकर एक गेस्ट हाउस संचालक पर गोली दाग दी। गनीमत यह रही कि दागी गई गोली गेस्ट हाउस के दरवाजे की चौखट पर लगी वरना एक बड़ा हादसा घटित हो जाता। इस मामले को लेकर बैजनाथ पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए रिटायर फौजी हेमराज पुत्र कनकू राम निवासी कोटली (गुनेहड़) को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय में पेश किया है। बैजनाथ के एसएचओ ओम प्रकाश ठाकुर ने बताया कि बीते सोमवार देर रात 11ः00 बजे बैजनाथ थाना को बीड़ चौकी से सूचना मिली एक रिटायर्ड फौजी ने उसके घर के ठीक सामने एक गेस्ट हाउस संचालक उमेश निवासी जंडपुर पर गोली दाग दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रिटायर्ड फौजी नशे में धुत था व गेस्ट हाउस संचालक के द्वारा गेस्ट हाउस के बाहर कुर्सियों को लगाने को लेकर उसके साथ गाली गलौज कर रहा था। बाद में रिटायर्ड फौजी ने तैश में आकर रिटायर फौजी ने गेस्ट हाउस संचालक पर अपनी बंदूक से गोली दाग दी। इस घटना के बाद जहां गांव में दहशत का माहौल फैल गया, वहीं गेस्ट हाउस संचालक बाल-बाल इस घटना में मौत का शिकार होने से बचा। एसएचओ ओमप्रकाश ने बताया कि इस घटना को लेकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट व 307 के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां पर माननीय कोर्ट ने उसे 3 दिनों के पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी का मेडिकल करवाया गया, जिसमें उसके द्वारा नशा करने की पुष्टि हुई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News