हिमालच में राज्य मुक्त विद्यालय के आठवीं और दसवीं के परिणाम घोषित

punjabkesari.in Wednesday, Jul 01, 2020 - 06:06 PM (IST)

धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को राज्य मुक्त विद्यालय के अंतर्गत आयोजित दसवीं और आठवीं की परीक्षा का नतीजा घोषित कर दिया है। दसवीं की परीक्षा में 9705 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया, इसमें से 3173 उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि 5469 परीक्षार्थियों का परिणाम रिअपीयर रहा है। 5 साल की निर्धारित समय अवधि समाप्त हो जाने की वजह से 49 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम अनुत्तीर्ण घोषित हुआ है। कुल मिलाकर 10वीं का नतीजा 32.07 प्रतिशत रहा है।

उधर 10वीं की परीक्षा के तहत 894 परीक्षार्थियों ने विशेष अंक सुधार के तहत आवेदन किया था, इसमें से 461 का नतीजा पीआरसी घोषित हुआ है, वही 123 परीक्षार्थियों का परिणाम पीआरएस रहा है। आठवीं की परीक्षा में 399 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, इसमें से 138 उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि 232 को रिअपीयर मिला है। नतीजा 34. 59 प्रतिशत रहा। बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुरेश कुमार सोनी के मुताबिक पुनः मूल्यांकन पुण्य निरीक्षण के आवेदन की अवधि भी तय कर दी गई है, 18 जुलाई तक बगैर विलंब शुल्क के आवेदन किए जा सकेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News