8 विषयों की टैट परीक्षा का परिणाम घोषित, जानिए कितने परीक्षार्थी हुए पास

Tuesday, Feb 02, 2021 - 06:30 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 8 विषयों पर ली गई अध्यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। सभी 8 विषयों में से किसी भी विषय में पास प्रतिशतता 30 फीसदी से अधिक नहीं है। 8 विषयों पर ली गई अध्यापक पात्रता परीक्षा में 30,797 परीक्षार्थी फेल हो गए हैं। सबसे कम पास प्रतिशतता पंजाबी विषय में रही है। पंजाबी विषय में पास प्रतिशतता 3.09 रही है। सबसे अधिक पास प्रतिशतता शास्त्री विषय में रही है। शास्त्री विषय में पास प्रतिशतता 29.23 रही। परीक्षार्थी बोर्ड वैबसाइट पर लिंक पर जाकर अपना एप्लीकेशन नम्बर डालकर परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।

41,807 अभ्यार्थियों ने किया था आवेदन

बता दें कि स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 8 विषयों टीजीटी आर्ट्स, टीजीटी मेडिकल, पंजाबी, उूर्द, जेबीटी, शास्त्री, टीजीटी नॉन मेडिकल व एलटी विषय पर अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन 12 दिसम्बर, 2020 से 15 दिसम्बर, 2020 तक प्रदेश स्तर पर स्थापित विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया था। सभी 8 विषयों में 41,807 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से 36,773 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए अपीयर हुए। अनुपस्थित रहे विद्यार्थियों की संख्या 5034 रही। 5976 परीक्षार्थियों ने परीक्षा उत्र्तीण की है।

टीजीटी आर्ट्स में 12.5 प्रतिशत हुए पास

टीजीटी आर्ट्स में 15,168 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से 12,951 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए अपीयर हुए। 2217 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पास परीक्षार्थियों की संख्या 1627 व फेल विद्यार्थियों की संख्या 11324 रही। पास प्रतिशतता 12.56 रही। टीजीटी मेडिकल में 5467 विद्यार्थियों ने आवेदन किया जिसमें से 4868 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 599 परीक्षार्थी अनुपस्थित हुए। पास विद्यार्थी 531 व फेल विद्यार्थी 4337 रहे। पास प्रतिशतता 10.91 रही। पंजाबी विषय में 121 ने आवेदन किया जिसमें से 97 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए अपीयर हुए। 24 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। 3 परीक्षार्थी पास व 94 फेल हुए। पास प्रतिशतता 3.09 रही। उर्दू में 17 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया जिसमें से 11 अपीयर हुए। 6 अनुपस्थित, 3 पास और 8 फेल हुए। पास प्रतिशतता 27.27 रही।

शास्त्री विषय में 1339 परीक्षार्थी पास

जेबीटी में 7937 ने आवेदन किया जिसमें से 7052 अपीयर हुए। 885 अनुपस्थित, 1829 परीक्षार्थी पास व 5223 फेल हुए। पास प्रतिशतता 25.94 रही। शास्त्री में 2038 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया जिसमें से 1892 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए अपीयर हुए। 146 परीक्षार्थी अनुपस्थित, 553 पास, 1339 फेल हुए। पास प्रतिशतता 29.23 रही। टीजीटी नॉन मेडिकल में 6757 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया जिसमें से 6048 परीक्षार्थी अपीयर हुए। 709 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। 1035 परीक्षार्थी पास और 5013 फेल व पास प्रतिशतता 17.11 रही। एलटी में 4302 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया जिसमें से 3854 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए अपीयर हुए। 448 अनुपस्थित, पास 395 व फेल 3459 रहे। पास प्रतिशतता 10.25 रही।

इन विषयों में दिए गए ग्रेस अंक

स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कुछ विषयों में विद्यार्थियों को ग्रेस अंक भी दिए हैं। टीजीटी नॉन मेडिकल में एक, टीजीटी मेडिकल में एक अंक दिया गया है। वहीं पंजाबी विषय में 2 तथा उर्दू विषय में एक अंक ग्रेस के रूप में दिया गया है।

Vijay