Screening Test का रिजल्ट आऊट, जानिए कितने अभ्यर्थी हुए पास

Saturday, Oct 27, 2018 - 05:43 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उच्च शिक्षा विभाग में असिस्टैंट प्रोफैसर पद (कालेज कैडर) और तकनीकी शिक्षा, वोकेशनल एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग विभाग में विभिन्न विषयों में असिस्टैंट प्रोफैसर पद पर भर्ती के लिए आयोजित स्क्रीनिंग टैस्ट का परिणाम घोषित कर दिया है। उच्च शिक्षा विभाग में असिस्टैंट प्रोफैसर संस्कृत (कालेज कैडर) पद पर 64 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं जबकि असिस्टैंट प्रोफैसर (कालेज कैडर) अर्थशास्त्र पद पर 75 उम्मीदवार और असिस्टैंट प्रोफैसर (कालेज कैडर) म्यूजिक वोकल पद पर 77 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं।

इसके अलावा तकनीकी शिक्षा, वोकेशनल एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग विभाग में असिस्टैंट प्रोफैसर मकैनिकल इंजीनियरिंग पद पर 25 उम्मीदवार, असिस्टैंट प्रोफैसर सिविल इंजीनियरिंग पद पर 25 उम्मीदवार और असिस्टैंट प्रोफैसर मैकेनिकल इंजीनियरिंग क्लास-1 गैजेटिड पद पर 18 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं। लोक सेवा आयोग के डिप्टी सैक्रेटरी अशोक गुप्ता ने कहा कि स्क्रीनिंग टैस्ट का परिणाम घोषित कर वैबसाइट पर भी उपलब्ध करवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि विभिन्न पदों के लिए आयोजित स्क्रीनिंग टैस्ट में उत्तीर्ण हुए उम्मीदवार पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए क्वालीफाई हो गए हैं।

Vijay