पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट घोषित, 52 अभ्यर्थियों को मिली सफलता

Friday, Oct 04, 2019 - 11:27 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): कुल्लू जिला में पुलिस विभाग में 73 पुलिस कांस्टेबल के पदों के लिए फिजिकल टैस्ट के बाद लिखित परीक्षा में 1,774 युवाओं ने भाग लिया था, जिसमें कुल्लू जिला में पुलिस विभाग ने कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट घोषित किया है। कुल्लू जिला में पुलिस विभाग ने 52 उम्मीदवारों की मैरिट के आधार पर कांस्टेबल भर्ती में सिलैक्शन की है, जिसमें जनरल मेल-फीमेल 1 पद, ओबीसी कैटेगरी मेल 5 पद, ओबीसी फीमेल 2 पद, एसटी में 2, एससी फीमेल का 1 पद, एससी मेल का 1 पद, होमगार्ड जनरल 1 पद, एससीआईआरडीपी मेल 2 पद, जनरल आई.आर.डी.पी. फीमेल 1 पद, जनरल आईआरडीपी मेल 3 पद, एससी मेल 5 पद, जनरल मेल के 14 पद, जनरल फीमेल के 3, ड्राइवर एससी 2 पद, जनरल मेल में 4 पद, ओबीसी मेल 1 पद पर उम्मीदवारों का चयन किया गया है। पुलिस को विभिन्न विभाग कैटेगरी में 21 योग्य उम्मीदवार न मिलने पर पद खाली रहे। वहीं एक्स सर्विसमैन के 12 पदों के लिए सर्विस सिलैक्शन बोर्ड उम्मीदवारों की सूची पुलिस विभाग को भेजेगा।

खोपरी गांव के भाई-बहन बने पुलिस कांस्टेबल

उधर, पुलिस भर्ती में लगघाटी के खोपरी गांव के एक ही परिवार के भाई-बहन गणेश ठाकुर व दिव्या ठाकुर को पुलिस कांस्टेबल की भर्ती में सिलैक्ट किया गया है। दोनों भाई-बहन जनरल आईआरडीपी के पदों पर मैरिट के आधार पर सिलैक्ट हुए हैं, जिसके चलते गांव में खुशी का माहौल है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए उम्मीदवारों के चयन की जानकारी दी है।

Vijay