HPSSC : टैक्नीकल सुपरिन्टैंडैंट व जूनियर ड्राफ्ट्समैन की लिखित परीक्षाओं का परिणाम घोषित

punjabkesari.in Saturday, May 29, 2021 - 08:21 PM (IST)

हमीरपुर (अनिल): हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने टैक्नीकल सुपरिन्टैंडैंट पोस्ट कोड 809 के 14 पदों की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। उन्होंने बताया कि टैक्नीकल सुपरिन्टैंडैंट के 11 पदों को भरने के लिए प्रदेश भर से 724 आवेदन आए थे, इनमें से 440 आवेदन अस्थायी तौर पर स्वीकार किए थे। आयोग के सचिव डाॅ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि 17 दिसम्बर को ली गई लिखित परीक्षा में 118 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जबकि 322 अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि 118 उम्मीदवारों में से 44 उम्मीदवारों का चयन अगली चयन प्रक्रिया के लिए किया गया है। पहली जुलाई को इन पदों के लिए मूल्यांकन किया जाएगा। चयनित किए उम्मीदवारों के रोल नंबर इस प्रकार हैं।

809000017, 809000025, 809000040, 809000045, 809000058, 809000060, 809000066, 809000070, 809000083, 809000087, 809000091, 809000094, 809000095, 809000096, 809000098, 809000107, 809000110, 809000114, 809000116, 809000118, 809000122, 809000128, 809000143, 809000149, 809000180, 809000186, 809000235, 809000261, 809000269, 809000287, 809000306, 809000318, 809000340, 809000353, 809000358, 809000368, 809000371, 809000408, 809000415, 809000416, 809000418, 809000422, 809000426 व 809000435। 

जूनियर ड्राफ्ट्समैन की लिखित परीक्षा का परिणाम

जूनियर ड्राफ्ट्समैन पोस्ट कोड 816 के 5 पदों के लिए ली गई लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग के सचिव  ने बताया कि जूनियर ड्राफ्ट्समैन के 5 पदों के लिए प्रदेश भर से 1226 आवेदन आए थे, इनमें से 763 आवेदन अस्थायी तौर पर स्वीकार किए गए थे। उन्होंने बताया कि 22 दिसम्बर को इन पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में 334 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जबकि 429 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि 334 उम्मीदवारों में से 19 उम्मीदवारों का चयन अगली चयन प्रक्रिया के लिए किया गया है। इन पदों के लिए पहली जुलाई को मूल्यांकन किया जाएगा। चयनित किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर इस प्रकार हैं।

816000031, 816000048, 816000052, 816000085, 816000163, 816000176, 816000181, 816000194, 816000228, 816000250, 816000302, 816000308, 816000365, 816000377, 816000465, 816000542, 816000586, 816000591 व 816000649।

प्लांट ऑप्रेटर के लिए लिखित छंटनी परीक्षा का परिणाम

प्लांट ऑप्रेटर पोस्ट कोड 811 के तहत भरे जाने वाले 6 पदों के लिए ली गई लिखित छंटनी परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। आयोग के सचिव ने बताया कि प्लांट ऑप्रेटर के 6 पदों को भरने के लिए प्रदेश भर से 1749 आवेदन आए थे, उनमें से 1370 आवेदनों को अस्थायी तौर पर स्वीकार किया गया था। उन्होंने बताया कि 9 जनवरी को आयोजित लिखित परीक्षा में 726 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जबकि 644 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि 726 उम्मीदवारों में से 11 उम्मीदवारों का अगली चयन प्रक्रिया के लिए चयन कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि 1 जुलाई को इन पदों का आयोग कार्यालय में मूल्यांकन किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों के रोल नंबर 811000007, 811000027, 811000102, 811000266, 811000613, 811000731, 811000825, 811000834, 811000847, 811000853, 811000941, 811000993, 811001005, 811001037, 811001123, 811001134, 811001214, 811001254, 811001278, 811001288 व 811001339 हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News