TGT नॉन-मैडीकल की छंटनी परीक्षा का परिणाम घोषित, जानिए कितने हुए पास

Friday, Jun 28, 2019 - 11:11 PM (IST)

हमीरपुर: शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा टी.जी.टी. नॉन-मैडीकल-700 की छंटनी परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। चयन आयोग के सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि अनुबंध के आधार पर भरे जाने टी.जी.टी. नॉन-मैडीकल के 199 पदों को भरने के लिए आयोग ने 6642 आवेदन स्वीकृत किए थे। उक्त पदों को भरने के लिए मई माह में आयोजित की गई छंटनी परीक्षा में 5814 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें से 614 ने परीक्षा पास कर मूल्यांकन प्रक्रिया में अपनी जगह पक्की की है।

22 से 23 जुलाई तक पूरी की जाएगी 15 अंकों की मूल्यांकन प्रक्रिया

अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम कर्मचारी चयन आयोग की वैबसाइट पर देख सकते हैं। पास हुए अभ्यर्थियों की 15 अंकों की मूल्यांकन प्रक्रिया 22 जुलाई से 25 जुलाई तक आयोग के कार्यालय में पूरी की जाएगी।

Vijay