HPBOSE: 8 विषयों पर ली गई अध्यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित, 9973 अभ्यर्थी हुए पास

Thursday, Feb 08, 2024 - 04:35 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 8 विषयों पर ली गई अध्यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। टैट नवम्बर की परीक्षा में पास प्रतिशतता 26.1 रही है। यह पास प्रतिशतता पिछले 2 टैट परीक्षाओं से बेहतर है। जून 2023 में हुए टैट एग्जाम में पास प्रतिशतता 11 और नवम्बर 2022 में हुई परीक्षा में पास प्रतिशतता 15.5 रही है। धर्मशाला में प्रैस वार्ता के दौरान हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डाॅ. मेजर विशाल शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी 8 विषयों में 41,658 अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया था, जिसमें से 38,336 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। करीब 3322 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे हैं और 9973 अभ्यर्थी पास हुए हैं, जबकि 28363 अभ्यर्थी फेल हुए हैं। सबसे अधिक पास प्रतिशतता शास्त्री विषय में रही है। यहां पर 45.14 पास प्रतिशतता रही है। किसी भी विषय में पास प्रतिशतता 50 फीसदी से अधिक नहीं हुई है।

किस विषय में कितने अभ्यर्थी पास
जेबीटी डीएलएड में कुल 7936 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से 7427 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी जबकि 509 अनुपस्थित रहे। इसमें से 2436 पास और 4991 फेल हुए तथा पास प्रतिशतता 32.8 रही है। शास्त्री में 2176 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था। परीक्षा में 1934 परीक्षा में अपीयर हुए जबकि 242 अनुपस्थित रहे। इसमें से 873 पास और 1061 फेल हुए तथा पास प्रतिशतता 45.14 रही है। वहीं टीजीटी नॉन-मेडिकल में 7929 ने अप्लाई किया था, जिसमें से 7326 अपीयर हुए और 603 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इसमें 533 पास और 6793 फेल हुए जबकि पास प्रतिशतता 7.28 रही है। एलटी में 3297 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए अप्लाई किया था, जिसमें से 3022 ने परीक्षा दी और करीब 275 अनुपस्थित रहे। इसमें से 357 पास और 2665 अभ्यर्थी फेल हुए जबकि पास प्रतिशतता 11.81 रही है।

उर्दू में पास प्रतिशतता रही शून्य
टीजीटी मेडिकल में 5273 अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया था, जिसमें से 4880 परीक्षार्थी परीक्षा में अपीयर हुए हैं। कुल 393 अनुपस्थित रहे, 1396 पास, 3484 फेल और पास प्रतिशतता 28.61 रही है। वहीं टीजीटी आर्ट्स में कुल 14,925 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें 13,677 अपीयर हुए। करीब 1248 अनुपस्थित, 4362 पास, 9315 फेल और पास प्रतिशतता 31.89 रही है। पंजाबी में 114 अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया था, जिसमें से 67 अभ्यर्थी परीक्षा में अपीयर हुए हैं। करीब 47 अनुपस्थित, 16 पास, 51 फेल व पास प्रतिशतता 23.88 रही है। उर्दू में 8 अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया था, 3 परीक्षा में अपीयर हुए, 5 अनुपस्थित, शून्य पास और 3 फेल हुए हैं। पास प्रतिशतता शून्य रही है।

बोर्ड ने रिजल्ट के प्रैस नोट में एक ही दिन में हुए सभी एग्जाम दर्शाया
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने टैट नवम्बर 2023 की परीक्षा 26 नवम्बर 2023 से 9 दिसम्बर 2023 तक प्रदेश भर में स्थापित विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित करवाई लेकिन बोर्ड ने परीक्षा परिणाम संबंधित प्रैस नोट में सभी एग्जाम एक ही दिन में हुए हैं, यह दर्शा दिया है। बोर्ड की ओर से जारी परीक्षा परिणाम संबंधित प्रैस नोट में सभी एग्जाम 26 अक्तूबर 2023 को हुए हैं, दर्शाया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay