जूनियर टैक्नीशियन फिटर की परीक्षा का फाइनल रिजल्ट आऊट, जानिए कितने हुए पास

Wednesday, Jun 26, 2019 - 10:20 PM (IST)

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के तहत भरे जाने वाले जूनियर टैक्नीशियन फिटर-640 का अंतिम परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि उक्त पोस्ट कोड के तहत आयोग को 5270 आवेदन प्राप्त हुए थे। अगस्त माह में ली गई छंटनी परीक्षा में 4123 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी, जिनमें से 1058 ने छंटनी परीक्षा पास की। छंटनी परीक्षा में पास हुए 1058 अभ्यर्थियों की मूल्यांकन प्रक्रिया जनवरी माह में पूरी की गई। 1058 अभ्यर्थियों में से 306 ने परीक्षा पास कर जूनियर टैक्नीशियन फिटर के पदों को अपने नाम किया है, जबकि 1 पद को उपयुक्त अभ्यर्थी न मिलने के कारण रिक्त छोड़ा गया है। अभ्यर्थी कर्मचारी चयन आयोग की वैबसाइट पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

1508 ने पास की टी.जी.टी. आर्ट्स की छंटनी परीक्षा

इसी तरह टी.जी.टी. आर्ट्स के 490 पदों को भरने के लिए ली गई छंटनी परीक्षा को 1508 अभ्यर्थियों ने पास कर मूल्यांकन प्रक्रिया में अपनी जगह पक्की की है। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के सचिव ने बताया कि अनुबंध के आधार पर भरे जाने वाले टी.जी.टी. आर्ट्स-699 के 490 पदों के लिए 23,965 अभ्यर्थियों ने छंटनी परीक्षा दी थी। मई माह में हुई इस छंटनी परीक्षा को 1508 अभ्यर्थियों ने पास कर मूल्यांकन प्रक्रिया में अपनी जगह पक्की की है। अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम कर्मचारी चयन आयोग की वैबसाइट पर देख सकते हैं।

Vijay