हिमाचल के 6 जिलों की अग्निवीर भर्ती प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित

Tuesday, May 23, 2023 - 06:44 PM (IST)

हमीरपुर/मंडी (ब्यूरो): थल सेना में अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टैक्निकल, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर स्टोरकीपर टैक्निकल और अग्निवीर ट्रेड्समैन की ऑनलाइन संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिला हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना के युवाओं के लिए ये ऑनलाइन परीक्षा 17 से 26 अप्रैल तक हमीरपुर में आयोजित की गई थी। सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल बीएस भंडारी ने बताया कि इस परीक्षा का परिणाम वैबसाइट joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध करवा दिया गया है।

वहीं मंडी, कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिलों के युवाओं के लिए आयोजित की गई ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। सेना भर्ती कार्यालय के कर्नल एएस नाथ ने बताया कि कुल 2369 उम्मीदवारों को भर्ती रैलियों के दौरान शारीरिक और चिकित्सा परीक्षणों में भाग लेने के लिए विभिन्न श्रेणियों में शॉर्टलिस्ट किया गया है। उम्मीदवारों की सूची joinidianarmy.nic.in वैबसाइट पर उपलब्ध है। उम्मीदवार वैबसाइट पर जाकर सीईई रिजल्ट टैब पर क्लिक करके और फिर अम्बाला जोन के लिए रिजल्ट पर क्लिक करके रिजल्ट डाऊनलोड कर सकते हैं। 

अग्निवीर (जनरल ड्यूटी), क्लर्क/स्टोर कीपर टैक्निकल, ट्रेड्समैन और टैक्निकल के लिए भर्ती रैली 20 से 30 जनवरी, 2024 तक पड्डल ग्राऊंड मंडी में आयोजित की जाएगी। सैनिक (नर्सिंग सहायक), सिपाही फार्मा और धार्मिक शिक्षक, जेसीओ के लिए रैली जुलाई 2023 के अंतिम सप्ताह में रोहतक में आयोजित की जाएगी और महिला सैन्य पुलिस रैली नवंबर 2023 के दूसरे सप्ताह में अंबाला में आयोजित की जाएगी।रैलियों के लिए प्रवेश पत्र उम्मीदवारों की पंजीकृत ई-मेल आईडी पर भेजे जाएंगे या वे रैली शुरू होने की तारीख से 3-4 सप्ताह पहले joinidianarmy वैबसाइट पर लॉगइन करने के बाद इसे डाऊनलोड कर सकते हैं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay