SOS 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित, पढ़ें कितने छात्र हुए पास

Thursday, May 18, 2017 - 01:25 AM (IST)

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को 10वीं कक्षा की राज्य मुक्त विद्यालय (एस.ओ.एस.) परीक्षार्थियों की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। उक्त परीक्षा में कुल 9110 परीक्षार्थी बैठे थे, जिसमें 3285 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 4917 परीक्षार्थियों को री-अपीयर घोषित किया है। 52 परीक्षार्थियों को बोर्ड द्वारा फेल किया गया है। बोर्ड सचिव डा. विशाल शर्मा ने बताया कि जिन परीक्षार्थियों ने पुन: मूल्यांकन/पुन: निरीक्षण के लिए आवेदन करना है, वे अपने अध्ययन केंद्र के माध्यम से केवल ऑनलाइन एक जून तक 400 रुपए (पुन:मूल्यांकन के लिए) व रुपए 300 रुपए (पुन: निरीक्षण के लिए) प्रति विषय के दर से शुल्क सहित आवेदन कर सकते हैं।

ऑफलाइन स्वीकार नहीं होंगे आवेदन पत्र
उन्होंने बताया कि कोई आवेदन पत्र ऑफलाइन स्वीकार नहीं होंगे। जिन परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम री-अपीयर घोषित हुआ है तथा जो परीक्षार्थी श्रेणी सुधार की परीक्षा देना चाहते हैं वे 17 जून तक बिना विलम्ब शुल्क 150 रुपए प्रति विषय तथा विलम्ब शुल्क 200 रुपए प्रति विषय सहित 31 जुलाई तक अपने आवेदन पत्र अध्ययन केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिन परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम आर.एल.एफ. घोषित हुआ है, ऐसे छात्र बकाया शुल्क बताए गए बैंक खाते में जमा करवा सकते हैं।