खराब रिजल्ट को लेकर अभिभावकों का फूटा गुस्सा, 46 बच्चों में सिर्फ 9 पास

Thursday, May 02, 2019 - 12:00 PM (IST)

नूरपुर : जसूर के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का दसवीं का परिणाम बेहद खराब रहने पर बच्चों के अभिभावक भड़क गए हैं। दसवीं कक्षा में 46 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें मात्र 9 बच्चे पास हुए हैं। पिछले साल भी 10वीं का परिणाम अत्यंत निराशाजनक रहा था। अभिभावकों का कहना है कि अगर स्कूल का प्लस टू का परिणाम अच्छा रह सकता है तो दसवीं का परिणाम हर बार क्यों खराब आ रहा है।

उल्लेखनीय है कि प्लस टू के इस बार की परीक्षा में स्कूल के एक लड़की ने प्रदेश में 5वां स्थान प्राप्त किया था जबकि एक लड़के के पी.सी.एम. 100 प्रतिशत रहा था। एस.एम.सी. प्रधान पिंकी देवी ने बताया कि प्रणाम निराशाजनक है, इसके लिए मंथन करना होगा। प्रिंसिपल मदन लाल चौधरी ने माना कि 10वीं कक्षा का परिणाम खराब रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों को और कड़ी मेहनत करवाई जाएगी। बच्चों के माता-पिता को भी बच्चों की तरफ ध्यान देना होगा।
 

kirti