HPBOSE 10th Result Out, 57.24% रहा रिजल्ट, जानिए किसने मारी बाजी और कौन रहा पीछे

Thursday, Nov 07, 2019 - 11:00 AM (IST)

धर्मशाला(ब्यूरो): 10वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों और अभिभावकों का इंतजार खत्म हुआ। हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) द्वारा संचालित की गई राज्य मुक्त विद्यालय के अंतर्गत 10वीं कक्षा की परीक्षा सितम्बर-2019 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। उक्त परीक्षा में कुल 12049 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें से 6897 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 4939 परीक्षार्थियों का परिणाम री-अपीयर रहा है। परीक्षा परिणाम 57.24 प्रतिशत रहा। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि जिन परीक्षार्थियों ने पुनर्मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण के लिए आवेदन करना है, वे अपने अध्ययन केंद्र के माध्यम से केवल ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत 20 नवम्बर तक पुनर्मूल्यांकन हेतु 500 रुपए तथा पुनर्निरीक्षण हेतु 400 रुपए प्रति विषय की दर से आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणाम बोर्ड की वैबसाइट पर उपलब्ध है।

8वीं का परीक्षा परिणाम 38.95

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि राज्य मुक्त विद्यालय के अंतर्गत 8वीं कक्षा की परीक्षा सितम्बर-2019 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। उक्त परीक्षा में कुल 95 परीक्षार्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 37 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 57 परीक्षार्थियों का परिणाम री-अपीयर रहा। इस प्रकार परीक्षा परिणाम 38.95 प्रतिशत रहा। उन्होंने कहा कि जिन परीक्षार्थियों ने पुनर्निरीक्षण के लिए आवेदन करना है, वे अपने अध्ययन केंद्र के माध्यम से केवल ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत 20 नवम्बर तक 400 रुपए प्रति विषय की दर से आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणाम बोर्ड की वैबसाइट पर उपलब्ध है।

kirti