पपरोला क्षेत्र से हटी कंटेनमेंट की बंदिशें
punjabkesari.in Sunday, Dec 06, 2020 - 11:47 AM (IST)

पपरोला (गौरव) : नगर पंचायत के तहत पपरोला क्षेत्र में बीते दिनों बढ़ते कोरोना मामलों व हुई मौतों के बाद बीते 27 नवंबर से बैजनाथ प्रशासन ने पपरोला के 5 वार्डों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया था। जिसके बाद करीब 1 सप्ताह बीतने के बाद 5 दिसम्बर शाम से पपरोला क्षेत्र में लगाई बंदिशें खत्म कर दी गई हैं। उपमंडल अधिकारी नागरिक छवि नांटा के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार पपरोला को 5 दिसंबर तक कंटेनमेंट जोन बनाया गया था और शनिवार शाम से यह बंदिशें हटा दी गई हैं। ऐसे में रविवार को सरकार के नए आदेशों के तहत साप्ताहिक अवकाश होने के कारण बाजार तो नहीं खुल पाएगा, मगर लोगों की आवाजाही हो सकती है। जबकि सोमवार को पपरोला बाजार खुल जाएगा।