प्रतिबंध के बावजूद दुकानों में बेचे जा रहे नशीले पदार्थ

Saturday, Aug 11, 2018 - 04:16 PM (IST)

मंडी (सकलानी): मंडी शहर में प्रतिबंध के बावजूद दुकानों में खैनी व तंबाकू सहित अन्य नशीले पदार्थ बेचे जा रहे हैं। हालांकि पुलिस द्वारा शिकायत मिलने पर दबिश भी दी जाती है लेकिन दुकानदार नियमों को दरकिनार कर अवैध ढंग से नशीले पदार्थों को बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं। प्रदेश सरकार द्वारा खैनी सहित अन्य नशीले पदार्थों पर प्रतिबंध लगाया गया है, बावजूद इसके मंडी शहर के अनेक दुकानदार पुलिस की आंखों में धूल झोंककर 5 रुपए के खैनी के पैकेट को कई गुना रेट में बेचकर चांदी कूट रहे हैं। 

इस ढंग से नशीले पदार्थों की बिक्री होने से जहां एक ओर युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर समाज को भी इसके दुष्प्रभावों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस प्रशासन द्वारा अगर शहर में नशीले पदार्थों की बिक्री करने वाले विक्रेताओं पर कड़ी नजर रखी जाएगी तो युवाओं सहित नशे के चंगुल में फंसे लोगों को मौत के मुंह से बचाया जा सकता है। हालांकि एस.एच.ओ. सदर सुनील सांख्यान ने बीते दिनों रात के समय सिविल डै्रस में नशीले पदार्थ बेचने वालों को रंगे हाथों पकड़ा था। 
 

 


 
 

 

Ekta