यहां मांस-मछली की बिक्री पर लगा प्रतिबंध, पढ़े क्या है कारण

Wednesday, Oct 31, 2018 - 10:21 AM (IST)

नाहन: अंतर्राष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी 18 से 23 नवम्बर तक बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है तथा मेले में विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु अपनी आस्था एवं श्रद्धा के साथ श्री रेणुका जी में आते हैं। जिला दंडाधिकारी ललित जैन ने  अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि यह मेला आम जनमानस व श्रद्धालुओं की धार्मिक भावना एवं आस्था का प्रतीक है, जिसके दृष्टिगत अंतर्राष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी में 18 से 23 नवम्बर के दौरान मेला क्षेत्र में मांस व मछली की बिक्री की दुकानें नहीं लगेंगी। समस्त मेला क्षेत्र में किसी भी प्रकार के मांस व मछली की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। 


 

kirti