SMC के आधार पर अध्यापकों के पदों को भरने के निर्णय का विरोध

Monday, Aug 20, 2018 - 02:07 PM (IST)

हमीरपुर : प्रदेश पदोन्नत स्कूल प्रवक्ता संघ सरकार के एस.एम.सी. आधार पर अध्यापकों के पदों को भरने के निर्णय का विरोध करता है। इस संदर्भ में संघ की कोर कमेटी के अध्यक्ष केवल ठाकुर और प्रदेश महासचिव यशवीर जम्वाल ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि वर्ष 2006 से लेकर अब तक विभिन्न अस्थायी नीतियों के तहत नियुक्त लगभग 16000 अध्यापक आज भी अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। उन्हें विभाग में 12 वर्ष की सेवाएं देने के पश्चात भी इस बात की चिंता सता रही है कि न जाने कब सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय उन्हें शिक्षा विभाग से अलविदा होने पर मजबूर कर दे। इस प्रकार की नियुक्तियों में बहुत सी कमियां रह जाती हैं।

अत: संघ के पदाधिकारियों प्रदेश उपाध्यक्ष हरिमन शर्मा, विक्रम वर्मा, प्रधान जिला बिलासपुर संजीव शर्मा, प्रधान ऊना मोहन लाल, प्रधान कांगड़ा प्रदीप धीमान, प्रदेश प्रवक्ता विकास धीमान, महासचिव जिला हमीरपुर रवि दास, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप डढवाल, विनोद शर्मा, अजय नंदा, प्रीतम कौशल, अनिल धीमान व दलजीत चौहान का कहना है कि शिक्षा विभाग में भर्ती और पदोन्नति नियमों के तहत ही स्थायी आधार पर अध्यापकों की नियुक्ति की जाए तथा दुर्गम क्षेत्रों के सेवाकाल को पदोन्नति में अनिवार्य किया जाए। इससे जहां दुर्गम क्षेत्रों में अध्यापकों के पद खाली नहीं रहेंगे, वहीं प्रदेश स्तर पर अध्यापकों के पदों को भरने के लिए सबको एक समान अवसर उपलब्ध होंगे और स्थायी आधार पर अध्यापकों की नियुक्ति होने के कारण शिक्षा विभाग को प्रतिभावान अध्यापक उपलब्ध होंगे, जिससे प्रदेश में शिक्षा का स्तर ऊंचा होगा।

kirti