तेंदुए के हमलों से सहमे कोपडा के बाशिंदे

punjabkesari.in Tuesday, Mar 16, 2021 - 11:00 AM (IST)

नूरपुर (स.ह.): नूरपुर की पंचायत कोपडा के वार्ड नं. 4 में पिछले 2-3 दिनों से रात को पालतू पशुओं पर तेंदुए द्वारा घातक हमला किया जा रहा है, जिससे गांववासी अपने पालतू पशुओं व परिवार को लेकर बहुत चिंतित है। कोपडा के वार्ड नं 4 में लगभग 300 करीब आबादी है और लगभग 70 घर हैं। सभी ने अपने-अपने घरों में पालतू पशु रखे हुए हैं और तेंदुए द्वारा किए जा रहे हमले से गांववासी बहुत चिंतित है। पंचायत प्रधान मीनू रानी ने बताया कि वार्ड नं 4 के लोगों ने उन्हें फोन पर सूचना दी कि रात्रि तेंदुए द्वारा उनके पालतू पशुओं पर हमला किया गया है जिससे 2 पालतू पशु काल का ग्रास बन चुके है और कई घायल हो चुके हैं। मीनू रानी ने सरकार व प्रशासन से आग्रह करते हुए कहा कि तेंदुए के हमले से गांववासियो की किसी न किसी तरह से मदद की जाए व जिनके पालतू पशु काल का ग्रास बन चुके है सरकार व प्रशासन उनकी यथासंभव मदद की जाए। 

कर्म चंद ने बताया कि रात को तेंदुए ने उसके पालतू पशु जोकि बाहर बांधा हुआ था पर हमला कर दिया। जैसे ही उसके पशु की चिल्लाने की आवाज आई तो बे बाहर गए और देखा कि तेंदुए उनके पशू को अपने दांतों से खींच रहा था। हमने तेंदुए पर टॉर्च की रोशनी की ओर वो भाग गया, लेकिन हमारा पशु तेंदुए द्वारा काफी घायल हो चुका था और अधिक घाव सहन न करते हुए उसकी मृत्यु हो गई। कर्मचंद ने सरकार व प्रशासन से आग्रह करते हुए कहा कि वे दिहाड़ीदार है उसकी मदद की जाए। वही जब नूरपुर के एस.डी.एम. डाॅ. सुरिन्द्र ठाकुर से जब इस घटना की बात की गई तो उन्होंने तुरंत एक टीम घटना स्थल पर भेजी। एस.डी.एम. ने बताया कि उन्होंने इस मामले के बारे में डी.एफ.ओ. नूरपुर से भी बात की है और वन विभाग की टीम भी मौके पर जा रही है ताकि तेंदुए द्वारा किसी भी इंसान व पशु हमला न किया जा सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News