चकमोह के बाशिंदों ने किया पंचायत चुनावों का बहिष्कार, जानिए क्या है वजह

Wednesday, Jan 06, 2021 - 10:02 PM (IST)

बिझड़ी (रामपाल): विकास खंड बिझड़ी की ग्राम पंचायत चकमोह के बाशिंदों ने आगामी पंचायत चुनावों का बहिष्कार किया है। ग्रामीणों का कहना है कि किसी भी सरकार ने उनकी अस्पताल की समस्या को दूर करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। पंचायत वासियों का कहना है कि उन्होंने क्षेत्र में कॉलेज, स्कूल और अस्पताल के लिए कई कनाल भूमि बिना किसी शर्त के सरकार को दी थी परंतु किसी भी सरकार ने हमारी समस्या को नहीं समझा और आज भी हम स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि 1980 में उन्होंने अपनी मिलकीयत भूमि से 15 कनाल भूमि अस्पताल के लिए दान में दी थी और उस में तत्कालीन मुख्यमंत्री शांता कुमार ने 100 बैड के अस्पताल का शिलान्यास रखा था लेकिन उसके बाद कई सरकारें आई व गईं परंतु उन्हें अस्पताल की सुविधा आज तक नहीं मिल पाई है] ऐसे में अब चकमोह पंचायत के लोगों ने पंचायत चुनाव का बहिष्कार करते हुए सभी के सभी सदस्यों ने चुनाव लडऩे से हटते हुए अपने नाम वापस ले लिए हैं, ऐसे में अब चकमोह में इस बार चुनाव नहीं होगा।

Vijay