मानसून की पहली बारिश ने खोली प्रशासन की पोल, देखिए कैसे रिहायशी मकानों में घुसा पानी

Tuesday, Jul 09, 2019 - 04:24 PM (IST)

कुल्लू(दिलीप): कुल्लू जिला में मानसून की पहली बारिश ने प्रशासन के दावों की पोल खोल दी है। बता दें कि घाटी में बीती रात जमकर बारिश हुई। जिससे जिला मुख्यालय के समीप ढालपुर में सुबह सवेरे एक रिहायशी मकान की निचली मंजिल के चार कमरे में पानी घुस गया। जिसके बाद स्थानीय मकान मालिक (कांता अरोड़ा) ने अग्निशमन विभाग को फोन किया। जिसके बाद विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर पंप से पानी कमरों से बाहर निकाला और निचली मंजिल में रखा सामान दूसरी मंजिल में शिफ्ट किया।

बताया जा रहा है कि उन्होंने करीब ढाई घंटे तक सभी कमरों के अंदर भरा पानी की निकासी की। इस घटना में मकान मालिक 2 हजार रूपए का राशन खराब हो गया। जबकि विभाग ने इलेक्ट्रोनिक सहित अन्य सामान 4 लाख रूपए का नुक्सान होने से बचाया है। वहीं विभाग के सब फायर अधिकारी कर्म चंद ने बताया कि सुबह सवेरे कॉलेज गेट के समीप स्थानीय लोगों ने घर में पानी घुसने की सूचना दी और अग्निशमन विभाग के आधा दर्जन कर्मचारी उप अग्निशमन अधिकारी कर्म सिंह चौधरी, राम चंद, मोहर सिंह, बंसी लाल, चालक गुप्त राम ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य किया। उन्होंने कहा कि शहर में निकास नालियां का कोई रखरखाव नहीं है जिससे शहर में कई मकानों में पानी घुसने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहाकि बरसात के दिनों में निकास नालियां से लोगों को नुक्सान होने की संभावना है जिससे बरसात के चलते निकास नालियों का उचित रख रखाब करना चाहिए।

kirti