मनाली, बंजार व भुंतर के सदस्यों के लिए आरक्षण अधिसूचना जारी

punjabkesari.in Saturday, Sep 05, 2020 - 03:46 PM (IST)

कुल्लू (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश नगर पालिका निर्वाचन नियम 2015 के नियम 10 में अंकित प्रावधानों के अनुरूप स्थानीय नगर निकायों के सामान्य निर्वाचन के लिए डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने जिला की नगर परिषद मनाली, नगर पंचायत बंजार तथा भुंतर के सदस्य पदों के निर्धारण एवं आरक्षण को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार नगर परिषद मनाली के वार्ड नंबर-1 ढूंगरी को महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है। इसी प्रकार वार्ड नंबर-2 भजोगी, वार्ड नंबर-3 स्कूल एरिया, वार्ड नंबर-4 मॉडल टाऊन क्षेत्र तथा वार्ड नंबर-7 पुलिस स्टेशन एरिया को सामान्य वर्ग की महिलाओं तथा पुरुषों के लिए आरक्षित किया गया है। इसी प्रकार वार्ड नंबर-6 गोंपा एरिया को अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के लिए तथा वार्ड नंबर-5 मनु मार्किट को अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है।

अधिसूचना के अनुसार इसी प्रकार नगर पंचायत भुंतर के वार्ड नंबर-1 शमशी, वार्ड नंबर-3 छोटी शमशी 2, वार्ड नंबर-4 भुंतर बाईपास तथा वार्ड नंबर-5 भुंतर मिडल क्षेत्र को सामान्य वर्ग की महिलाओं तथा पुरूषों, वार्ड नंबर-7 पारला भुंतर को महिलाओं के लिए, वार्ड नंबर-6 भुंतर लोअर एरिया को अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए, जबकि वार्ड नंबर-2 छोटी शमशी को अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है। इसी प्रकार नगर पंचायत बंजार के वार्ड नंबर-1 दाडूधार, वार्ड नंबर-3 मेन बाजार, वार्ड नंबर-5 गेलीगाड़ तथा वार्ड नंबर-7 को सामान्य वर्ग की महिलाओं तथा पुरुषों के लिए आरक्षित किया गया है। इसी प्रकार वार्ड नंबर-2 दवाला तथा वार्ड नंबर-4 लोअर शेगुलु महिलाओं के लिए जबकि वार्ड नंबर-6 अप्पर शेगुलु अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए आरिक्षत किए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News