बड़ा भंगाल में फंसे पशुपालक तथा पशुओं को सुरक्षित निकाला

Sunday, Oct 21, 2018 - 11:08 AM (IST)

बैजनाथ : बड़ा भंगाल में फंसे हुए लगभग सभी पशुपालक तथा पशुओं को सुरक्षित निकाल लिया गया है। यह जानकारी रैस्क्यू टीम के साथ डटे हुए किसान सभा अध्यक्ष जसरोटिया ने देते हुए बताया कि लगभग सभी को सुरक्षित राजगुंधा में निकाल लिया गया है लेकिन अभी भी इन लोगों को हुए नुक्सान की भरपाई की दरकार है। उन्होंने बताया कि राजगुंधा में लगभग 12000 भेड़ें पशुपालकों के साथ मौजूद हैं जिन्हें शेयरिंग की दरकार है। उन्होंने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि बड़ा भंगाल से निकले इन लोगों के नुक्सान की भरपाई के लिए सरकार व प्रशासन उनकी सहायता करे तथा राजगुंधा में ही उनकी भेड़ों की शेयरिंग के लिए प्रबंध किया ताकि मौत से जूझ कर लौटे इन लोगों को मौजूदा स्थान पर ही सहायता मिल सके। गौरतलब है कि किसान सभा अध्यक्ष पशुपालकों तथा पशुधन के हित के लिए रैस्क्यू टीम के साथ शुरू से ही डटे हुए थे तथा उन्होंने मुझे सुरक्षित स्थान तक पहुंचा कर ही दम लिया।
 

kirti