गिरि नदी के टापू में फंसे 6 लोग व 30 पशु किए Rescue

punjabkesari.in Tuesday, Jul 13, 2021 - 08:02 PM (IST)

नाहन (दलीप): पांवटा साहिब उपमंडल में बांगरन गांव के डोरियोंवाला के पास सोमवार को गिरि नदी में टापू में फंसे गुर्जर परिवार को एसडीएम विवेक महाजन की अगुवाई में रैस्क्यू किया गया है। इस मौके पर डीएसपी वीर बहादुर सिंह, होमगार्ड जवान व स्थानीय गोताखोर मौजूद रहे। एसडीएम ने बताया कि गत दिवस रात 10 बजे इस टापू पर एक गुर्जर परिवार के 4 लोगों के फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई थी। इसके तुरंत बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची।

बता दें कि अधिक बारिश व जटोन बैराज के गेट खोलने के कारण गिरि नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया था। इसके कारण रात को रैस्क्यू करना संभव नहीं था। मंगलवार प्रात: 5 बजे बारिश रुकने के बाद रैस्क्यू का कार्य शुरू किया गया। गुर्जर परिवार के चारों सदस्य व 30 पशुओं को सुरक्षित बचा लिया गया है। उन्होंने बताया कि सुबह के समय 2 महंतों के मंदिर में फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई जिन्हें भी गुर्जर परिवार सहित निकाल लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News