रेस्क्यू टीम ने बर्फीले तूफान से बचाई 5 जिंदगियां

Tuesday, May 08, 2018 - 10:50 AM (IST)

मनाली (सोनू): मढ़ी और कोकसर रेस्क्यू टीम ने बर्फीले तूफान से 5 लोगों को सुरक्षित निकाला। सोमवार को लाहौल-स्पीति से मनाली आ रहे मध्यप्रदेश के 2 पर्यटक ग्राम्फु में फंस गए। ये पर्यटक अपनी क्रेटा गाड़ी में मनाली आ रहे थे। उनकी गाड़ी बर्फबारी के कारण आधे रास्ते में ही फंस गई। पांगी की ओर से 3 लोग रोहतांग की ओर आ रहे थे। इन्होंने पर्यटकों को अपनी गाड़ी में बिठाया और रोहतांग का रुख किया। ग्राम्फु के कुछ ही दूरी पर इनका वाहन भी फंस गया।


पर्यटक व लोगों के फंसे होने की सूचना जैसे ही मनाली एसडीएम रमन घरसंगी को मिली तो उन्होंने रोहतांग के दोनों और मढ़ी के कोकसर में सम्पर्क किया और जल्द लोगों को रेस्क्यू करने की बात कही। इसके बाद टीम हरकत में आई। टीम की मदद से सभी को रोहतांग के पार मढ़ी पहुंचाया गया। मढ़ी के रेस्क्यू पोस्ट में प्राथमिक उपचार दिया। प्रशासन ने लोगों की मदद के लिए मढ़ी तक गाड़ी भेजी। मनाली एसडीएम ने बताया कि यहां फंसे सभी लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर मनाली पहुंचा दिया है। उन्होंने पर्यटकों और लोगों को सुरक्षित मनाली पहुंचने पर रेस्क्यू टीम को बधाई दी। उन्होंने लोगों व सैलानियों से आग्रह किया कि वे मौसम की परिस्थितियों को देखकर ही दर्रे का रुख करें।

Ekta