Rescue Team ने उतराला की पहाड़ियों से खोज निकाला American Pilot

Tuesday, Mar 12, 2019 - 08:25 PM (IST)

बैजनाथ (सुरिन्द्र): विश्व प्रसिद्ध बीड़ बिलिंग पैराग्लाइडिंग घाटी से रविवार को उड़ान के बाद लापता अमेरिकी पैराग्लाइडर मैक्स कैंट को रैस्क्यू टीम ने मंगलवार को जालसू पास से सुरक्षित निकाल लिया है। पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के सुपरवाइजर रणविजय ने बताया कि देहरादून में स्टैंड बाई पर रखा गया चॉपर सुबह लगभग 8 बजे बीड़ पहुंच गया, जिसमें रैस्क्यू टीम उतराला की पहाड़ियों में पायलट को खोजने निकली।

इस दौरान जालसू पास के नजदीक से 65 वर्षीय मैक्स कैंट को सकुशल निकाल कर वापस बीड़ लाया गया। बीड़ अस्पताल में मैक्स कैंट का मैडीकल करवाया गया, जहां वह स्वस्थ पाया गया। एस.डी.एम. बैजनाथ रामेश्वर दास ने कहा कि मंगलवार को रैस्क्यू टीम ने चॉपर में उड़ान भर कर पायलट को सकुशल निकाल लिया है। रैस्क्यू टीम में राहुल सिंह, सुरेश ठाकुर, करण वीर, अतुल कटोच व रणविजय आदि शामिल रहे।

Vijay