24 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, अभी तक नहीं लगा डैम में डूबी गाड़ी का सुराग(Video)

Tuesday, Oct 09, 2018 - 02:13 PM (IST)

डलहौजी (अजीत सिंह): चमेरा डैम चौहड़ा में तलेरू नामक स्थान पर एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर डूब गई। घटना के 24 घंटे बाद भी अभी तक कार सवार का कोई सुराग नहीं लग पाया है। जानकारी के मुताबिक इस कार में केवल एक ही व्यक्ति मौजूद था। हादसे का शिकार हुए शख्स की पहचान मंगत राम पुत्र चुह्डू राम गांव रोहला पंचायत रुल्यानी तहसील डलहौज़ी के रूप में हुई जोकि अपने कार्य हेतु सुरगानी से वापिस डलहौजी की और लौट रहा था। डीएसपी रोहिन डोगरा ने बताया कि जैसे ही उन्हें इस घटना का पता चला उनकी टीम मौके पर पहुंची और गाड़ी की तलाश में जुट गई, साथ ही एनएचपीसी के गोताखोर भी रेस्कयू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं। 


वहीं घटना की सूचना पाकर कृषि मंत्री राम लाल मार्कण्डे मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया और साथ ही पीड़ित परिजनों से मिलकर उनके दुःख में शामिल हुए| इस दौरान मंत्री ने सड़क पर क्रैश बैरियर को लेकर भी अधिकारियों से बातचीत की और उचित दिशा निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय एक बस वहां से गुजर रही थी तभी बस चालक ने यह दुर्घटना देखी और तुरन्त नजदीकी पुलिस चौकी में सूचना दी। जिसके बाद पुलिस दल मौके पर पहुंचा और कार को जलाशय से बाहर निकालने की पूरी कोशिश में लग गया| रेस्क्यू ऑपरेशन का मंगलवार को दूसरा दिन है लेकिन अभी तक गाड़ी और गाड़ी में सवार शख्स का पता नहीं लग पाया है।  

Ekta