भरमौर में JCB पर रेस्क्यू ऑपरेशन, ऐसे बची फंसे लोगों की जान  (Video)

Wednesday, Jul 04, 2018 - 11:28 AM (IST)

चंबा: हिमाचल प्रदेश में मॉनसून शुरू हो गया है। पिछले 3 दिन से लगातार कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। ऐसा ही कुछ एक वीडियो चंबा जिला में देखने को मिला है।


जहां भरमौर के खड़ामुख-होली सड़क पर गरोला के पास अचानक पहाड़ी दरक गई और बड़ी-बड़ी चट्टानें सड़क पर आ गिरी। जिससे कई यात्री फंस गए। वहीं घड़ो नाले का जलस्तर बढ़ने के बाद बुलडोजर मशीन की बकेट के सहारे उनको नाला पार करवाया गया।


नाले में पानी बढ़ने पर बड़ी संख्या में लोगों ने जान जोखिम में डाल कर बुलडोजर के सहारे नाला पार किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 

Ekta