पब्बर ने उगले तीनों युवकों के शव, रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा (Video)

Sunday, Jun 17, 2018 - 01:24 PM (IST)


रोहड़ू (बिशेषर): उत्तराखंड की सीमा से सटे स्नेल के पास पब्बर नदी में डूबे तीनों युवकों के शव बरामद कर लिए गए हैं। तीसरा शव उत्तराखंड के आराकोट में मिला है। इस तरह अब तीनों शव बरामद कर लिए गए हैं। इससे पहले एक शव शनिवार को पन्द्रानु में काष्टा के पास मिला था। इसके बाद बाकी के दो युवकों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा और आखिरकार तीनों शव मिल गए हैं। अब शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। 

तीनों युवक शिमला के रहने वाले
तीनों युवक शिमला जिले के चिड़गांव और जुब्बल के रहने वाले थे जो त्यूणी की तरफ जा रहे थे। तीनों युवकों की पहचान गोविंद (32) पुत्र सूरत राम निवासी चिड़गांव, मंजीत (28) पुत्र प्रेम नाथ निवासी चिड़गांव और सुरेंद्र पुत्र रामलाल निवासी जुब्बल के रूप में हुई है। तीनों युवक नहाने के लिए नदी में उतरे और एक साथ डूब गए। घटनास्थल पर युवकों के कपड़े मिले थे। घटनास्थल पर एक पिकअप वाहन भी खड़ा है। कपड़ों की जेबों से 11 हजार और 9 हजार की नकदी भी मिली है।

kirti