किन्नौर में तीसरे दिन भी जारी है रेस्क्यू आॅपरेशन, खोजी कुत्ते भी पहुंचे

punjabkesari.in Friday, Aug 13, 2021 - 04:58 PM (IST)

किन्नौर : हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के निगुलसरी हादसे में मलबे में दबे लोगों की तलाश का अभियान तीसरे दिन भी जारी है। बार बार पहाड़ी पत्थर गिरने के कारण तलाशी अभियान को बार बार रोकना पड़ता है और यह जिला प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है। बताया जा रहा है कि मलबे में अब भी करीब 16 लोग दबे हुए हैं। अब प्रशासन और पुलिस ने मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए नया प्लान तैयार किया है। शिमला से तीन स्नीफर कुत्ते मंगवाए गए हैं। वहीं रूपी लिंक रोड पर दुमती से 200 मीटर ऊपर खड़ी चड़ाई में सड़क बना कर दो जेसीबी मशीन की सहायता से मलबे को हटाया जाएगा। इससे पहले बचाव दल ने ड्रोन कैमरे की सहायता से चारों तरफ मलबे में दबे लोगों की खोजबीन की, लेकिन चार शव बरामद करने में ही कामयाबी प्राप्त हुई। 

उधर, एसपी किन्नौर एसआर राणा ने बताया कि दूसरे दिन सर्च ऑपरेशन के दौरान खोजी दल ने चार शव बरामद किए हैं, जिनमें से तीन का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सर्च ऑपरेशन में आ रही दिक्कतों को देखकर शिमला से स्नीफर डॉग मंगवाए गए हैं, जो भावानगर पहुंच चुके हैं। इनकी सहायता से सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग में पहाड़ी से गिरने के खतरे को देखते एनएच पांच को रात 9 बजे से सुबह 9 बजे तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह, विधायक रामपुर नंद लाल और रोहडू के विधायक मोहन लाल ब्राक्टा टनास्थल का दौरा करने पहुंचे और अस्पताल में घायलों से मिलने पहुंचे। उन्होंने दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायकों ने हादसे में लापता लोगों के परिजनों को ढांढस भी बंधाया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News