भूतनाथ पुल की मुरम्मत का काम शुरू, जानिए कितने करोड़ होंगे खर्च

punjabkesari.in Thursday, Aug 27, 2020 - 07:27 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): कोरोना काल के चलते लटके पड़े भूतनाथ वैली पुल के मुरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। ब्यास नदी पर बने इस डबललेन पुल को ठीक करने के लिए करीब पौने 3 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। 10 करोड़ की लागत से बने इस पुल को फ्रांस की नोएडा वेस्ट कंपनी एमएस फ्रेसिनेट मैनार्ड इंडिया ने इस पुल को ठीक करने का कार्य शुरू किया है। विभागीय अधिकारी की मानें तो पुल की मुरम्मत का सामान पहुंच चुका है और कंपनी ने कार्य शुरू कर दिया है।
PunjabKesari, Company Employee Image

बता दें कि आधुनिक तकनीक से बने इस पुल ब्रिज को तैयार करने में विभाग और कॉन्ट्रैक्टर ने 8 वर्ष लगाए थे। इस पुल का शिलान्यास 11 मई, 2005 को और उद्घाटन 19 अक्तूबर, 2013 को हुआ था। अभी पुल को 5 साल भी नहीं बीते थे कि इसमें दरारें पड़ गईं और बीच का हिस्सा झुक गया। तब से अब तक पुल वाहनों के लिए बंद है। वहीं अधिशासी अभिंयता एसके धीमान ने बताया कि भूतनाथ पुल की मुरम्मत का कार्य आरंभ कर दिया गया है। पुल की मुरम्मत के लिए 2 करोड़ 68 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा कि पुल 3 माह के भीत तैयार होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News