Renukaji मेले में पहली बार देखने को मिली बूढा नृत्य प्रतियोगिता की झलक (Video)

Tuesday, Nov 12, 2019 - 01:14 PM (IST)

नाहन (सतीश): अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले में पारंपरिक लोक संस्कृति की अनूठी झलक देखने को मिली। सिरमौर जिला ने इस बार ऐतिहासिक रेणु मंच पर पारंपरिक बूढा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया। खास बात यह है कि अंतरराष्ट्रीय रेणुका जी मेले में पहली बार इस नृत्य का प्रदर्शन किया गया। लोक नृत्य प्रतियोगिता में करीब 9 सांस्कृतिक दलों ने हिस्सा लिया और रेनू मंच पर अपनी प्रस्तुति दी। जिला भाषा अधिकारी सिरमौर अनिल हरटा ने बताया कि संस्कृति के संरक्षण की तरफ कदम बढ़ाते हुए प्रशासन इस बार इन लोक कलाकारों को यहां प्रस्तुति देने का मौका दिया है।

पारंपरिक वेशभूषा में सजे कलाकारों ने रेणु मंच पर मनमोहक प्रस्तुति दी दरअसल बूढ़ा नित्य में पारंपरिक लोक गाथाओं पर ढोल नगाड़ों के साथ कलाकारों द्वारा यह नृत्य किया जाता है।कहा जाता है कि बूढ़ा नृत्य महाभारत काल से किया जाता है हिमाचल प्रदेश का सिर्फ सिरमौर एक ऐसा जिला है जहां लोग इस नृत्य को करते है। कलाकारों ने अंतरराष्ट्रीय मेले रेणु मंच पर उन्हें अपनी प्रस्तुति देने के लिए जिला प्रशासन का आभार जताया और उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रशासन आगे भी उन्हें इस तरह के कार्यक्रमों में आमंत्रित करेगा।

Ekta