रेणुका स्कूल बस हादसे को लेकर अब सरकार ने लिया बड़ा एक्शन

Monday, Feb 04, 2019 - 03:01 PM (IST)

 

नाहन(सतीश) :स्कूल बस हादसे मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डीएवीएन स्कूल ददाहू पर कार्रवाई करते हुए 9वी व 10वीं कक्षा की मान्यता रद्द कर दी है। बोर्ड ने यह संज्ञान डीसी सिरमौर के अनुमोदन पर किया है। जिसमें डीसी ने मामले की जांच रिपोर्ट के आधार पर स्कूल की मान्यता रद्द करने का आग्रह किया था। बता दें कि स्कूल बस हादसे में 7 बच्चों सहित चालक की भी जान गई थी। अब पहली से आठवीं कक्षा तक मान्यता को लेकर फैसला शिक्षा विभाग को लेना है। हादसे की मिजिस्ट्रियल जांच की जिम्मेदारी संगड़ाह के एसडीएम को सौंपी।

इसी जांच रिपोर्ट के आधार पर डीसी ने स्कूल की मान्यता रद्द करने की सिफारिश की थी। जांच रिपोर्ट में पाया गया था कि चालक के पास बस चलाने का लाइसेंस ही नहीं था। जिला प्रशासन को उम्मीद है कि स्कूल पर हुए इस सेक्शन के बाद अन्य स्कूल सबक लेंगे। उधर आरटीओ सिरमौर सुनील शर्मा ने बताया कि स्कूल बसों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है उन्होंने कहा कि नियमों की अवहेलना करने वाले किसी भी स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। ताकि स्कूल बस हादसों की पुनरावृत्ति ना हो। यह पहला मौका है जब हादसे के बाद किसी स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई गई हो उम्मीद है कि स्कूल प्रबंधन इससे सबल लेंगे और भविष्य में इस तरह के हादसे पेश नहीं आएंगे ।

kirti