रेणुका बस हादसा: रद्द होगी DAVN स्कूल की मान्यता (Watch Video)

Thursday, Jan 31, 2019 - 12:27 PM (IST)

नाहन (सतीश): 5 जनवरी को सिरमौर के रेणुका में हुए दर्दनाक स्कूल बस हादसे की मजिस्ट्रेट जांच में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है जिसके बाद प्रशासन प्रबंधन के खिलाफ सख्ती से निपटने की तैयारी में है। रेणुका के ददाहू स्थित दयानंद आदर्श विद्या निकेतन स्कूल बस हादसे की मजिस्ट्रेट जांच में पाया गया है कि चालक के पास बस को चलाने का कोई लाइसेंस नहीं था। इस दर्दनाक हादसे में 7 बच्चों सहित चालक की भी मौत हो गई थी जिसके बाद प्रशासन द्वारा गठित जांच कमेटी पूरी दुर्घटना की जांच कर रही थी। हादसे के बाद प्रशासन ने पहले ही सख्ती से निपटने के संकेत दिए थे।

जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद जिला प्रशासन डीएवीएन स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्ती से निपटने की तैयारी में है। ताकि दूसरी स्कूल प्रबंधन भी सबक लें। जिला उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने कहा कि सरकार को स्कूल की मान्यता रद्द करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट में कई ऐसी बातें सामने आई है जिसमें सीधे तौर पर उसको जिम्मेवार है। पिछले कुछ समय में राज्य में कई स्कूल बस हादसे सामने आए जिसमें कई मासूम बच्चों को अपनी जानें गवानी पड़ी है। जिसके बाद अब सरकार सख्ती से निपटने की तैयारी में है ताकि बस दुर्घटना पर रोक लगाई जा सके।

Ekta