जल जीवन मिशन के जरिए रेणुका विधानसभा में खर्च होंगे 39 करोड़, अब हर घर में पहुंचेगा शुद्ध जल

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2020 - 01:02 PM (IST)

नाहन(सतीश): हिमाचल प्रदेश में सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि रेणुका विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत करीब 39 करोड़ की राशि पेयजल योजनाओं पर खर्च की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत सरकार ने लक्ष्य रखा है कि हर घर में 2022 तक नलों के जरिए शुद्ध पानी पहुंचे। उन्होंने कहा कि रेणुका विधानसभा 39 करोड़ की लागत से जो पेयजल योजनांए बंनने जा रही है उससे क्षेत्र की हजारों की आबादी लाभान्वित होगी। उन्होंने यह भी कहा कि जल संरक्षण पर केंद्र सरकार विशेष ध्यान दे रही है। केंद्र सरकार ने अलग से जल शक्ति मंत्रालय का गठन किया है। जिसके तहत बेहतरीन कार्य किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत पुराने जल स्त्रोतों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है ताकि पानी का संरक्षण किया जा सके।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News