मैक्लोडगंज बस अड्डे का शेष कार्य शुरू, टीसीपी की स्वीकृत ड्राइंग के तहत होगा काम

Wednesday, Feb 09, 2022 - 02:23 PM (IST)

धर्मशाला (जिनेश): मैक्लोडगंज बस अड्डे का शेष कार्य बुधवार से परिवहन निगम के साइट व ड्राइंग संबंधित कंस्ट्रक्शन कंपनी को हैंड ओवर करने के साथ शुरू हो जाएगा। इस संबंध में नगर एवं ग्राम योजना विभाग टीसीपी की ओर से दी गई ड्राइंग को स्वीकृति के तहत होगा। इसके अलवा संबंधित कंपनी निर्धारित पार्किंग शुल्क ही वसूल कर पाएगी। गौरतलब है कि बीओटी के तहत बने मैक्लोडगंज बस अड्डे के तहत भवन के ऊपर के हिस्से को तोड़े जाने के बाद बस अड्डा के हिस्से को पुन: संचालन के आदेश मिलने के बाद टीसीपी को ड्राइंग भेजी गई थी।
जिस पर टीसीपी की मंजूरी मिलने के बाद अब परिवहन निगम के उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद संबंधित कंस्ट्रक्शन कंपनी को पुन: इसके संचालन व शेष कार्य को पूरा करने की जिम्मेवारी सौंपी जाएगी। जिसके लिए संबंधित औपचारिकताओं को परिवहन निगम धर्मशाला के अधिकारी बुधवार को पूरी करेंगे। परिवहन निगम के डीडीएम धर्मशाला पंकज चड्ढा के मुताबिक उच्चाधिकारियों से मिले निर्देश और टीसीपी से स्वीकृत ड्राइंग के आधार पर बस अड्डा के शेष कार्य को पूर्ण करने और इसके पुन: संचालन की जिम्मेवारी बुधवार को बस अड्डा निर्माण करने वाली कंपनी को सौंप दी जाएगी। इस संबंध में साइट व ड्राइंग भी कंपनी के अधिकारियों के हैंड ओवर की जाएगी। बस अड्डा के पुन: संचालन से मैक्लोडगंज के बाशिंदों को ही नहीं बल्कि यहां आने वाले पर्यटकों को भी अपने वाहनों को पार्क करने की सुविधा मिलेगी।

News Editor

Rajneesh Himalian