राहत: अब पैंशन के लिए बैंकों में नहीं खाने पड़ेंगे धक्के

Wednesday, Jun 21, 2017 - 01:04 PM (IST)

कुल्लू: हिमाचल में अब पैंशनर्ज को बैंकों में धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों की पैंशन राशि अब हर महीने डाकखाने में आया करेगी। जिला कुल्लू में पैंशनर्ज की संख्या 7000 है जबकि हिमाचल भर में 1.40 लाख पैंशनर हैं। यहां अब तक 6000 पैंशनर्ज ने डाकखानों में अपने खाते खोल दिए हैं जबकि 1000 शेष रह गए हैं। शेष पैंशनर्ज के खाते एक महीने में खोलने का लक्ष्य रखा गया है। बैंकों के ऊपर से वर्कलोड कम करने के लिए यह कदम उठाया गया है। 


पैंशन की राशि के लिए पैंशनर्ज को नहीं पड़ेगा दर-दर भटकना  
डाकघरों को भी अधिक मजबूत करना इस कदम का उद्देश्य है। इसके लिए बीते फरवरी माह में प्रदेश सरकार के साथ डाक विभाग का एम.ओ.यू. साइन हुआ है। उसके बाद ही पैंशनर्ज के खाते डाकघरों में खोलने की मुहिम चली हुई है। हालांकि बैंकों में भी पैंशन की राशि आने से पैंशनर्ज को कोई परेशानी नहीं थी लेकिन फिर भी डाकघरों में पैंशन की राशि भेजने का निर्णय डाकघरों की मजबूती की ओर इशारा कर रहा है। अधिकतर शाखाएं हालांकि ग्रामीण इलाकों में नहीं हैं, यह भी इसका एक कारण माना जा रहा है जबकि विभाग के डाकघर हर गांव में मौजूद हैं। इससे जुड़े कर्मचारियों का गांव के हर घर से सीधा ताल्लुक रहता है और ऐसे में पैंशनर्ज को पैंशन की राशि पाने के लिए दर-दर भटकना भी नहीं पड़ेगा।