3 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले हजारों कर्मचारी-अधिकारियों के लिए राहत भरी खबर

punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2019 - 10:07 AM (IST)

शिमला (प्रीति): प्रदेश में 3 साल का अनुबंध कार्यकाल पूरा करने वाले हजारों कर्मचारी और अधिकारी नियमित होंगे। कार्मिक विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके तहत विभागों को 30 सितम्बर, 2019 को 3 साल का अनुबंध कार्यकाल पूरा करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को नियमित करने को कहा गया है। इसी कड़ी में शिक्षा विभाग ने सभी जिला उपनिदेशकों को निर्देश जारी कर पी.जी.टी., टी.जी.टी., जे.बी.टी. और कालेज प्राध्यापक, जिनका 30 सितम्बर 2019 को 3 साल का अनुबंध कार्यकाल पूरा होने जा रहा है, उनका ब्यौरा 3 अक्तू बर से पहले शिक्षा निदेशालय भेजने को कहा है।

विभाग ने इस दौरान शिक्षकों के नियुक्ति आदेश और उनका वर्क एंड कंडक्ट सर्टीफिकेट निदेशालय को समय पर भेजने को कहा है, ताकि अक्तू बर माह के पहले सप्ताह में पात्र शिक्षकों के नियमित आदेश जारी किए जा सकें। शिक्षा विभाग ने इस दौरान पी.टी.ए. (ग्रांट इन एड) से अनुबंध पर लिए गए शिक्षकों के लिए अलग से परफोर्मा जारी किया है। स्कूलों को संबंधित शिक्षकों का यह परफोर्मा भरकर जिला उपनिदेशकों को भेजना होगा। इसके बाद जिला उपनिदेशक इसे शिक्षा निदेशालय को भेजेंगे। बता दें कि नियमित होने वाले शिक्षक मार्च, 2016 के बाद नियुक्त किए गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News