मरीजों और BPL परिवारों के लिए राहत भरी खबर, मिलेगी यह मुफ्त सुविधा

Friday, Feb 22, 2019 - 11:39 AM (IST)

नाहन (सतीश): सिरमौर जिला में किडनी यानी गुर्दों की बीमारी से पीड़ित मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। लोगों को अब यहां से पीजीआई समेत बाहरी राज्यों का रुख नहीं करना पड़ेगा। दरअसल डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत डायलिसिस की सुविधा शुरू हो गई है। मेडिकल कॉलेज नाहन के मेडिकल सुप्रिडेंट डॉ डीडी शर्मा ने बताया कि शुरुआत में डायलिसिस को ऑउटसोर्स से शुरू किया गया है और यहां इसे करवाने के लिए मात्र 1196 रुपए देने होंगे। 

खास बात यह भी है कि आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों और बीपीएल परिवारों से जुड़े लोगों को यह सुविधा मेडिकल कॉलेज में मुफ्त में प्रदान की जाएगी। मेडिकल सुप्रिडेंट डॉ डीडी शर्मा ने बताया कि डायलिसिस करवाने के लिए ऐसे लोगो को कोई राशि नहीं चुकानी होगी। क्षेत्र के विक्रमबाग निवासी ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत उनका यहां मुफ्त डायलिसिस हो रहा है। उन्होंने कहा कि इससे पहले उन्हें निजी अस्पतालों में डायलिसिस करवाने जाना पड़ता था। उन्होंने और लोगों से भी योजना का लाभ उठाने की अपील की। कुल मिलाकर नाहन मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस सुविधा शुरू होना लोगों के लिए बड़ी सौगात है जिससे जिला की बड़ी आबादी लाभान्वित होगी।

Ekta