हिमाचल में राहत की बूंदाबांदी, मौसम हुआ Cool-Cool

Friday, Apr 21, 2017 - 06:31 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला सहित कई इलाकों में शुक्रवार सुबह हुई हल्की बूंदाबांदी ने गर्मी से राहत प्रदान की है। तेज हवाओं के साथ आई बारिश की बौछारों से तापमान में कमी दर्ज की गई है। राजधानी शिमला और इसके आसपास के इलाकों में सुबह करीब 10 बजे हल्की बूंदाबांदी हुई। इसके बाद ठंडी हवाएं चलने से यहां का मौसम सुहावना हो गया है। वहीं, धर्मशाला, हमीरपुर, सोलन सहित कई जिलों में भी हल्की बूंदाबांदी होने का समाचार है। मौसम विभाग के मानें तो शुक्रवार और शनिवार को शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चम्बा के कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि होने और अंधड़ चलने की चेतावनी भी जारी गई है। 21 से 26 अप्रैल तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है।



कुफरी में बिगड़ा मौसम, तापमान गिरा
शुक्रवार सुबह कुफरी में अचानक बिगड़े मौसम के मिजाज से तेज हवाएं चलने के साथ बारिश की बौछारें भी पड़ीं। मौसम बिगडऩे से तापमान में आई गिरावट के कारण हल्की ठंड हो गई है। उधर, खराब मौसम व बारिश के कारण कुफरी पर्यटन केंद्र में सुबह के वक्त घूमने आए पर्यटकों को परेशानी हुई। बता दें कि आजकल कुफरी की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगे सेब के पौधों में फ्लावरिंग का दौर चला हुआ है, ऐसे में बागवानों को ओलावृष्टि होने की चिंता भी सताने लगी है।