मणिकर्ण के होटल संचालकों को मिली राहत, 108 में से 45 को किया बहाल (Video)

Tuesday, Oct 30, 2018 - 07:50 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर): हाईकोर्ट के आदेश पर मणिकर्ण घाटी में प्रशासन ने तीन चरणों में 108 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सील किया था। अब कोर्ट के आदेश पर पिछले सोमवार को प्रशासन ने तीन होटल, रेस्तरां को बहाल किया है। कोर्ट ने आदेश जारी किए हैं कि जिनकी भी औपचारिकताएं पूर्ण होती हैं, उन्हें बहाल किया जाए। प्रशासन की टीम ने एसडीएम के नेतृत्व में मणिकर्ण घाटी के कसोल में सीलबंद किए, तीन होटलों का निरीक्षण किया और औपचारिकताएं पूर्ण होने पर उन्हें बहाल कर दिया। 


जांच टीम ने तीन होटलों का निरीक्षण किया और सभी प्रकार की खामियां दुरुस्त पाई और तीनों होटलों को बहाल कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि मणिकर्ण घाटी में पहले चरण में 40 होटलों को सील किया गया था। इसके बाद दूसरे चरण में 36 होटल और तीसरे चरण में 32 व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को सीलबंद किया गया था। अभी तक करीब 45 होटलों को बहाल किया जा चुका है।

Ekta