15 के बाद मनाली में लौटेगी सैलानियों की रौनक, 50 फीसदी दी जा रही छूट

Friday, Sep 07, 2018 - 10:28 AM (IST)

मनाली : 15 सितम्बर के बाद मनाली में सैलानियों से रौनक लौटने वाली है। बरसात अधिक होने से इस बार मनाली के पर्यटन व्यवसायी लंबे समय से मंदी की मार झेल रहे हैं। हर साल 15 जुलाई के बाद ऑफ सीजन की शुरूआत होती थी लेकिन इस बार जून के अंतिम सप्ताह से मनाली में ऑफ  सीजन शुरू हो गया था जो अभी तक जारी है। इस बार कुल्लू दशहरा 19 अक्तूबर से मनाया जा रहा है। हालांकि मनाली में सैलानियों का सैलाब दशहरा सीजन के दौरान ही उमड़ेगा लेकिन होटल व्यवसायियों की मानें तो 15 सितम्बर के बाद सैलानियों से रौनक शुरू हो जाएगी।

मनाली में पर्यटन विभाग के पास 670 के लगभग होटल व गैस्ट हाऊस, 300 के लगभग होम स्टे और 300 के लगभग बैड एंड ब्रेक फास्ट के तहत यूनिट पंजीकृत हैं। मनाली में अधिकतर होटलों का कार्य ऑनलाइन बुकिंग पर निर्भर हो गया है। ऑनलाइन काम देने वाली कम्पनियों का कारोबार भी चरम पर है। होटल व्यवसायियों की मानें तो इन दिनों होटलों में 15 सितम्बर तक 50 प्रतिशत की विशेष छूट दी जा रही है। इन व्यवसायियों ने कहा कि दशहरा सीजन के लिए भी होटलों द्वारा विशेष पैकेज दिए जा रहे हैं। होटलों में रहने-खाने के साथ-साथ कुल्लवी नाटी को भी पैकेज में शामिल किया गया है।
 

kirti